कीरोन पोलार्ड का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास; इंस्टाग्राम पोस्ट से की घोषणा, जारी रहेगा टी-20 लीग खेलना

खेल। वेस्टइंडीज के 34 साल के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे IPL सहित दुनियाभर की टी-20 लीग खेलना जारी रखेंगे। पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर संन्यास की जानकारी दी। पोलार्ड अभी IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। पोलार्ड ने कहा की मैंने काफी सोच-समझकर संन्यास का फैसला लिया है। कई कैरेबियंस युवाओं की तरह 10 साल की उम्र से मेरा भी सपना था कि मैं वेस्टइंडीज के लिए खेलूं। मुझे गर्व है कि मैं 15 साल तक टी-20 और वनडे में वेस्टइंडीज के लिए खेल सका।
101 टी-20 इंटरनेशनल और 123 वनडे का रहा करियर
पोलार्ड ने अपने करियर में 101 टी-20 इंटरनेशनल और 123 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज को रिप्रजेंट किया। वनडे में उन्होंने 26.01 की औसत से 2706 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 25.30 की औसत से 1569 रन बनाए। इसमें 6 शतक शामिल हैं। पोलार्ड ने वनडे में 55 और टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट भी लिए हैं। वही पोलार्ड को 2019 में वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वे कैरेबियन टीम के कप्तान भी थी। हालांकि, टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी।

About Post Author

You may have missed