January 28, 2026

PATNA : मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया हनुमान जयंती

पटना, (अजित)। शनिवार को को बिहार प्रदेश मारवाड़ी महिला समिति पटना शाखा द्वारा आध्यात्मिक सत्संग समिति, लव कुश टावर के परिसर में चैत्र पूर्णिमा के पुण्य दिवस पर हनुमानजी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। नीता गोयल, मंजू खंडेलवाल, मीना गोयल, संजू अग्रवाल, आशा खेतान आदि द्वारा गायी भजन गंगा में सभी श्रोतागण डूब से गये। राजनंदिनी के नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महिला समिति की अध्यक्षा केशरी अग्रवाल ने कहा कि हनुमानजी कलयुग में साक्षात भगवान हैं और इनकी आराधना सर्वकल्याणकारी है। मौके पर उर्मिला संथालिया, नीलम केजरीवाल, सीता बंसल, कांता अग्रवाल, नीना मोटानी, परमात्मा भगत, रितु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, लीलावती अग्रवाल, विमला पोद्दार, रेखा अग्रवाल, संजू अग्रवाल, आशा इत्यादि बहुत सारी सदस्याएं सपरिवार उपस्थित रहीं।

You may have missed