November 20, 2025

पिंकी कुमारी ने सशक्त स्थाई समिति पद से इस्तीफे की घोषणा की, मेयर समर्थकों ने बोला हमला

पटना। पटना नगर निगम में मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मेयर ने पार्षदों का विश्वास जहां जीतने में कामयाब रही। वहीं दूसरी ओर अब सशक्त स्थाई समिति में दो फार देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पटना नगर निगम के वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी ने सशक्त स्थाई समिति के पद से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए पत्र महापौर को सौंप दी है। वहीं दूसरी ओर मेयर समर्थक इसे सही बता रहे हैं।

वार्ड पार्षद एवं सशक्त स्थाई समिति की सदस्य पिंकी कुमारी ने मेयर सीता को पत्र लिखा है, जिसकी पत्रांक संख्या- 719/ 2019, दिनांक 29 जुलाई 2019 है, के आलोक में कहा है कि स्थाई समिति सदस्य मधु चौरसिया ने इस्तीफा दे दिया लेकिन अन्य पार्षदों से बातचीत के दौरान यह सुनने को मिला कि आपके द्वारा दबाव बनाकर जबरन मधु चौरसिया से इस्तीफा दिलाया गया है, जबकि स्थाई समिति की बैठक में किसी भी मुद्दे पर मधु चौरसिया आप से अलग नहीं दिखी। उन्होंने पत्र में सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि नगर निगम आप नहीं बल्कि आपके सुपुत्र संपूर्ण कार्यभार कार्यालय से लेकर बाहर तक संभालते हैं और यह भी सच्चाई है कि आप मुझे सशक्त स्थाई समिति में रखना नहीं चाहती थी और मैं जबरन रहना भी नहीं चाहती हूं। ऐसे भी इस समिति में रखने का चयन आपके नहीं बल्कि पूर्व महापौर अफजल इमाम के द्वारा किया गया था, जो सभी पार्षद, निगम कर्मचारी और जनता जानती है इसलिए मैं सशक्त स्थाई समिति के पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। पिंकी कुमारी के द्वारा पत्र जारी होने के साथ ही मेयर समर्थकों ने पिंकी कुमारी को भी निशाने पर लिया है। समर्थकों का कहना है कि पिंकी कुमारी को काफी पहले ही मेयर सीता साहू सशक्त स्थाई समिति के पद से हटाना चाहती थी, क्योंकि उनके ऊपर वेंडरों से रंगदारी समेत कई मामले लंबित हैं। इससे निगम की काफी किरकिरी हो रही थी। समर्थकों ने कहा कि पिंकी कुमारी ने मेयर के बेटे पर जो आरोप लगाया है, वह सरासर भ्रामक एवं तथ्यहीन है। वह हताशा में इस तरह के आरोप मेयर के बेटे पर लगा रही हैं।
बहरहाल अब देखना है कि निगम में चल रहे शह मात के खेल में बाजी किसके हाथ लगती है।

You may have missed