सांसद एवं शीर्ष उद्योगपति किंग महेंद्र के पुत्र ने लगाए सनसनीखेज आरोप,कहा मां को बंधक बनाया गया है

पटना।संसद के सबसे अमीर सदस्य एवं भारत के गिने-चुने अरबपतियों में से एक राज सभा सांसद किंग महेंद्र के पुत्र रंजीत शर्मा ने अपने पिता के सेक्रेटरी पर सनसनीखेज आरोप लगाकर उद्योग जगत एवं राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दिया है।बिहार से जेडीयू सांसद किंग महेंद्र के पुत्र रंजीत शर्मा ने गंभीर आरोप लगाकर कहा है कि उनके पिता की सेक्रेट्री उमा देवी ने उनकी मां को एक फार्म हाउस में बंधक बना लिया है।उनका आरोप यह भी है कि उन्हें उनके पिता से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि किंग महेंद्र लंबे अरसे से संसद के रात सभा सदस्य रहे हैं।फिलहाल वे जदयू के सांसद हैं।भारतीय उद्योग जगत में किंग महेंद्र बहुत ही बड़े बिजनेस टायकून माने जाते हैं।वे अरिस्टोफार्मा नाम की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी के संस्थापक हैं। राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र के पुत्र रंजीत शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कंपनी के एक पूर्व का कर्मचारी ने उन्हें खबर दिया कि उनकी मां को फतेहपुर बेरी के फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा गया है।जब उन्होंने उक्त फार्म हाउस में जाने की कोशिश की तो उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी फार्म हाउस के अंदर नहीं जा सकी। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी वे अपने माता-पिता से मिलने के लिए 4 सफदरजंग नई दिल्ली पहुंचे थे।मगर उन्हें वहां भी उनके माता-पिता से नहीं मिलने दिया गया।उनके पुत्र ने बताया कि उनके पिता अल्जाइमर के मरीज है।किंग महेंद्र के बेटे ने कहा कि उन्हें शक है कि इसके पीछे उनके पिता कि सचिव उमा देवी है। उन्होंने कहा कि अब सारे मामले को लेकर वह पुलिस के पास जाएंगे।हालांकि इस खबर ने दिल्ली के राजनीतिक गलियारों से लेकर शेयर मार्केट तक हड़कंप मचा दी है।

About Post Author

You may have missed