बोचहां उपचुनाव : रुझानों में राजद की जीत से बौखलाए विपक्षी, मतगणना केंद्र छोड़ गईं VIP प्रत्यादशी गीता कुमारी

पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों बोचहां विधानसभा सीट के लिए काफी मारामारी चल रही थी। वही आज मतगणना शुरू होने के बाद धीरे-धीरे इस विधानसभा सीट के परिणामों की तस्वीर साफ हो गई है। 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद के अमर पासवान काफी आगे चल रहे हैं और अब उनकी जीत लगभग तय हो चुकी है। वही इस जीत के बाद विकासशील इंसान पार्टी की प्रत्या शी डॉक्टीर गीता मतदान केंद्र से चली गईं। उन्होंने मतदाताओं को धन्यॉवाद भी दिया है। बता दे की बोचहां विधानसभा सीट भाजपा और राजद के साथ ही मुकेश सहनी के लिए भी काफी अहम हो गई थी। इस सीट को लेकर बिहार NDA में टकराव की स्थिति उत्पईन्नद हो गई थी, जिस वजह से मुकेश सहनी को गठबंधन छोड़ना पड़ा। इसी के चलते मुकेश सहनी को मंत्री पद भी गंवाना पड़ा। बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।
बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था। वो वीआईपी से विधायक थे। पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी। मुसाफिर पासवान विधायक बने थे। उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी। मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था। उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों से हराया था।
