प्रदेश में भीषण गर्मी पर एक्शन में स्वास्थ्य विभाग : हीट वेव के मरीजों के लिए बनेगा खास वार्ड, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर्स

पटना। बिहार में लगातार जारी भीषण गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए इससे पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में अलग वार्ड की व्यवस्था होगी। डेडिकेटेड वार्ड में 24 घंटे डॉक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों की तैनाती की जाएगी। कर्मियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (पीएचसी) से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों (एमसीएच) तक यह व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षक व प्राचार्यों एवं सभी जिलों के सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस डेडिकेटेड वार्ड में सभी प्रकार की दवाएं एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। उधर, सभी सरकारी अस्पतालों को हीट वेव से पीड़ितों के इलाज को लेकर अलर्ट किया गया है।
दवाओं का पर्याप्त भंडारण होगा
विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों को लू पीड़ित मरीजों के इलाज में काम आने वाली दस्त एवं अतिसार संबंधित दवाओं के भंडारण करने का भी निर्देश दिया गया है। एंटी डायरिया, एंटी एमोबिक, एंटी ईमेटिक दवाएं, आईवी, फ्लूड्स, ओआरएस इत्यादि सहित अन्य आवश्यक दवाएं व उपकरणों का पर्याप्त भंडारण करने को कहा गया है। वही भीषण गर्मी व लू को देखते हुए सभी जिलों के सिविल सर्जन को एंबुलेंस को अलर्ट पर रखने को कहा गया है। सिविल सर्जन स्वयं अपने स्तर से एंबुलेंस में एयरकंडीशनर व अन्य उपकरणों की जांच करेंगे। साथ ही एंबुलेंस में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे। जानकारी के अनुसार, बिहार के गया, जहानाबाद, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, भोजपुर व पटना में गर्मी का सर्वाधिक असर देखने को मिल रहा है।

You may have missed