गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने कार से 570 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्करों पर नकेल लगाने के बाद भी शराब तस्करी का मामला थम नहीं रहा। एक तरफ जहां पुलिस और उत्पाद विभाग ड्रोन कैमरे, एंटी लिकर फोर्स के माध्यम लगातार जांच अभियान चला रही। वहीं शराब तस्करों ने भी तस्करी का नया पैतरा अपना लिया। शराब तस्कर अब बड़ी गाड़ी की बजाय छोटी गाड़ी में तहखाना बनाकर उत्तर प्रदेश से विदेशी शराब लाकर होम डिलेवरी का काम करते हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट के पास लग्जरी कार से 570 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की है। वाहन के छत पर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। जब्त शराब को उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर के बोचहां डिलेवरी देना था, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान जब्त कर लिया और एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के सफुर्दीनपुर निवासी इंद्रजीत कुमार चौधरी के रूप में की गयी है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि शराब से भरी गाड़ी में कई लोग सवार थे, जो चेकपोस्ट से पहले उतर गये। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया और आगे की जांच चल रही है। बता दें कि इसके पहले एंबुलेंस से शराब तस्करी का खुलासा हुआ था। हाल के दिनों में शराब तस्करों ने बड़ी गाड़ियों को छोड़कर छोटे-छोटे वाहनों में जुगाड़ बनाकर शराब तस्करी कर करना शुरू किया है।

About Post Author

You may have missed