PATNA : पटना सिटी में पुराना 2 मंजिला मकान गिरने से मची अफरा-तफरी, प्रशासन ने रेस्क्यू कर बुजुर्ग दंपति को निकाला

पटना, बिहार। पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत बाड़े की गली में गुरुवार की देर रात अचानक एक मकान ढह कर गिर पड़ा। मकान के गिरते ही पूरे गली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग वहां भारी संख्या में जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना चौक थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी, पटना सिटी के डीएसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय थाना के पहुंचते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया। स्थानीय थाना और गली के लोगों की मदद से मकान में रह रहे पति-पत्नी को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने बताया कि मकान मालिक हरमिंदर सिंह सचदेवा (73 वर्ष) अपनी पत्नी कमलजीत कौर (65 वर्ष) के साथ मकान में रहते हैं। साथ में एक दाई अपने बेटे के साथ रहती है।

हरमिंदर सिंह सचदेवा के एक बेटे जयपुर में जॉब करते हैं। घटना के समय घर में रह रही दाई अपने बेटे के साथ दुकान पर दवा लेने गई थी। इसी बीच अचानक मकान गिर पड़ा। किस्मत अच्छी रही कि दोनों पति-पत्नी सुरक्षित बच गए। वही बताया जा रहा हैं कि मारूफगंज में हरमिंदर सिंह सचदेवा की एक किराने की दुकान है। जिस मकान में वे रह रहे हैं, वह लगभग 80 वर्ष पुराना और मजबूत भी है। इसके बावजूद आज इस तरह धराशाई हो गया, इसे लेकर वे खुद परेशान हैं।

About Post Author

You may have missed