January 28, 2026

PATNA : दु:साहसी शराब तस्करों ने बाढ़ थानाध्यक्ष पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे

बाढ़। अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्ती से बौखलाए दु:साहसी शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष राजनंदन के ऊपर फायरिंग की है। हालांकि थानाध्यक्ष राजनंदन अपनी टीम के साथ बाल-बाल बचे और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर गांव के पास एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से शराब उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जांच करने के लिए पहुंची टीम पर शराब माफियाओं ने अचानक फायरिंग कर दी। इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। शराब माफिया फायरिंग के उपरांत भागने में सफल रहे। बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की है। जिसमें केन बियर भी शामिल है।

You may have missed