बिहार में 80 लाख राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान योजना में जुड़ेगा नाम, स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया खास प्लान

पटना। सामाजिक न्याय पखवाड़ा के पहले दिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी साथ ही भविष्य में होने वाले कार्यों से अवगत कराया। पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना है। इसके तहत देश और राज्य में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि लोगों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सके। आष्युष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। राज्य में एक करोड़ आठ लाख लाभुक की सूची में हैं। राज्य में अब तक करीब 29 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड जारी कर दिया गया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श कर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। राज्य के अंदर और 80 लाख राशन कार्डधारी परिवार को आयुष्मान योजना से जोड़ा जायेगा। सीएम नीतीश की सहमति के बाद बहुत जल्द इस प्रस्ताव को कैबिनेट में ले जाने वाले हैं, ताकि वंचित लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। इसके तहत राज्य के पौने चार से चार करोड़ लोग इस योजना के लाभुक हो जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा चिकित्सा मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. मनोज कुमार, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राकेश सिंह, मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed