बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी,मचा हड़कंप,खुफिया इनपुट पर हुई कार्रवाई

पटना।प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने जेलों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। अभी की ताजा खबर यह है कि राज्य में एक साथ कई जिलों की जेलों में छापेमारी चल रही है। राज्‍य हेड क्वार्टर के दिशा-निर्देशनिर्देश पर मुंगेर, जमुई, आरा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, सीवान, आरा समेत अन्‍य जेलों में छापेमारी शुरू की गई है।बेगूसराय में मंडल कारा पर जिला प्रशासन की टीम छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी का मकसद जेल के अंदर से चलाई जा रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। जबकि बेगूसराय एसडीओ संजीव चौधरी और एएसपी अमृतेश के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में छापेमारी की गई। एसडीओ संजीव चौधरी ने कहा कि सभी वार्डों में छापेमारी की गई है. कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया है। यह नियमित छापेमारी की गई थी।आरा से आ रही खबर के अनुसार रविवार की सुबह आरा जेल में छापेमारी की गई। डीएम व एसपी के नेतृत्व में तीन घंटे तक वार्डों में चली तलाशी में चार चार्जर, एक बैट्री, गंजा का पुड़िया, तीन चाकू, तंबाकू आदि आपत्तिजनक सामान जब्त होने की सूचना है। विस्तृत जानकारी ली जा रही है। वहीं डीएम एसपी के नेतृत्व में हुई मंडल कारा औरंगाबाद में छापेमार में एक पेन कैमरा, दस मोबाइल,चार्जर और हेडफोन बरामद हुआ है।उधर सीवान मंडल कारा में छापेमारी की गई है। छापेमारी में पुलिस जवान के साथ महिला पुलिस बल को भी भी लगाया गया है, ताकि महिला कैदी वार्ड के भी चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी ली जा सके। इसी तरह, रविवार की सुबह ही जमुई, मुंगेर, जहानाबाद आदि जेलों में भी छापेमारी चल रही है।ज्ञातव्य हो कि आइबी की ओर से इनपुट मिला था कि बेऊर में जेल ब्रेक कांड हो सकता है। इसके बाद पटना में प्रशासन ने बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है। बेऊर में ही जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का मुख्‍य आरोपी अजय कानू बंद है। इस इनपुट के बाद फैसला लिया गया है कि बिहार की तमाम जेलों में छापेमारी की जाएगी

You may have missed