November 14, 2025

होली को लेकर तैयार हुई पटना पुलिस, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, मोटरसाइकिल से होगी पेट्रोलिंग

पटना। होली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी। इसके लिए शहर में विशेष रूप से पुलिस बल निगरानी करेगी। ऐसे तत्वों पर नजर रखने के लिए मोटरसाइकिल से पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। होली और शब-ए-बरात पर विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर 167 दंडाधिकारी व सशस्त्र बलों की तैनाती की है। डीएम ने सभी अधिकारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। विशेष परिस्थिति में अवकाश के लिए डीएम-एसपी से अनुमति लेनी होगी। विधि व्यवस्था को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी विनय तिवारी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को संयुक्त बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश व सुझाव दिया। जिले भर में विधि व्यवस्था की निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसके संपूर्ण प्रभार में डीडीसी हरि नारायण पासवान रहेंगे।

डीडीसी के सहयोग के लिए पांच अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम में 21 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने सहायक उत्पाद आयुक्त को अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर सभी एसडीओ, एसडीपीओ और बीडीओ को जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर एक एक घंटे में खैरियत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। ताकि विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा सके। होली व शब-ए-बरात में विधि व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट में जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। इसका दूरभाष नंबर 06182-248701 और 233474 है। जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर किसी भी तरह की विधि व्यवस्था से जुड़ी सूचनाएं दी जा सकती है।

You may have missed