November 14, 2025

PATNA : रेडिमेड कपड़ा गोदाम से 8 लाख की लेटेस्ट व फैंसी कपड़े की चोरी

फतुहा। बीते शनिवार की रात्रि गोविंदपुर बाइपास से सटे एक रेडिमेड कपड़ा गोदाम का ताला काटकर चोरों ने आठ लाख रुपए की लेटेस्ट व फैंसी कपड़े ले भागे। फैंसी कपड़े को डिब्बे से बाहर निकाल तथा बंडल बनाकर चोर ले गये। इतना ही नहीं, चोरों ने गोदाम के अंदर लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी उखाड़कर ले भागे। गोदाम के आसपास भी लगे सीसीटीवी कैमरे को तहस नहस कर दिया। रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी गोविंदपुर निवासी विजय कुमार व उसकी पत्नी रुपा कुमारी को इस बात की जानकारी तब हुई जब उनका एक स्टाफ कपड़े की डिलीवरी देने के लिए सुबह गोदाम के पास पहुंचा।
व्यवसायी की पत्नी रुपा कुमारी ने बताया कि गोदाम खुला पड़ा था तथा गोदाम का ताला भी गायब था। गोदाम में सिर्फ खाली डब्बे पड़े थे तथा कुछ पुराने कपड़े गोदाम के अंदर इधर-उधर बिखरे पड़े थे। उनके अनुसार चोरों ने दो लाख रुपए की जिंस पैंट, तीन लाख रुपए की लेटेस्ट टी शर्ट और तीन लाख रुपए की कीमती शर्ट चोरों ने चोरी कर लिया है। सभी कपड़े हाल ही में होली के अवसर पर रिटेलर दुकानदारों को डिलीवरी देने के लिए मंगाया गया था। उनके मुताबिक बीते शुक्रवार को उनका स्टाफ गोदाम में ताला लगाकर सूचित किया था। व्यवसायी पत्नी रुपा कुमारी ने इस संदर्भ में थाने में लिखित शिकायत अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed