November 14, 2025

PATNA : इंटर वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन ख़त्म, होली के बाद आएगा रिजल्ट

पटना। बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो गया है। मूल्यांकन समाप्त होने के बाद सभी केंद्राधीक्षकों को जरूरी डॉक्यूमेंट बोर्ड को उपलब्ध करा देना होगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में केंद्राधीक्षक को 11 मार्च यानी आज केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 ( BSEB Bihar Board Inter Result 2022 ) 20 मार्च से 25 मार्च के बीच biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी होगा।

1 से 14 फरवरी तक हुई थी इंटर वार्षिक परीक्षा

कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 14 फरवरी तक चला था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। करीब 13 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वही पिछले वर्ष (2021) बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।

You may have missed