December 8, 2025

PATNA : सीएम नीतीश ने बिहार विधान मंडल के स्वागत कक्ष का किया उद्घाटन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार विधान मंडल के नवनिर्मित स्वागत कक्ष का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया गया है और इसे हमलोग देखने भी आए हैं। यहां सभी लोग आकर बैठेंगे और यहां की सुविधा का लाभ उठायेंगे।

इस अवसर पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You may have missed