भागलपुर ब्लास्ट घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, CM नीतीश से बात कर लिया संज्ञान
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में बीती रात हुए बम ब्लास्ट मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली है। उन्होंने भागलपुर ब्लास्ट पर दुख जताया और सीएम नीतीश कुमार से बात कर हर संभव करने का भरोसा भी दिया है। ब्लास्ट की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किुया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है।

बिहार के भागलपुर में बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई है। सुबह नौ बजे के बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव निकाले गए हैं। मलबे में अभी भी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। यहां जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक यतीमखाना के पास भीषण ब्लास्ट होने के बाद 10 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट गुरुवार देर रात हुआ है। विस्फोट इतना जबरदस्त था 4 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। इसके साथ ही कई और घर भी क्षतिग्रस्त हैं।

