BIHAR : संरक्षा आयुक्त ने किया नव-दोहरीकृत पाटलिपुत्र-पहलेजा रेलखंड का निरीक्षण

हाजीपुर। ए.एम. चौधरी, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा गुरूवार को 11.62 किलोमीटर लंबे पाटलिपुत्र-पहलेजा नव-दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा नवदोहरीकृत रेलखंड का गहन जायजा लिया गया। इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे। इसी क्रम में शुक्रवार को भी निरीक्षण किया जायेगा, साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। पटना के पास गंगा नदी पर पाटलिपुत्र और पहलेजा के बीच बने रेल सह सड़क पुल के दोहरीकरण हो जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच ट्रेनों के परिचालन में काफी सुगमता आयेगी।

You may have missed