November 14, 2025

राजद ने बागी हुए पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से निकाला, नोटिस जारी

पटना। आरजेडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी विरोधी कार्य करने पर पार्टी से उनको बेदखल किया गया है। आरजेडी ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में लिखा गया है कि बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा निष्कासन की अनुशंसा के आलोक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निदेशानुसार एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के आदेशानुसार आपको दल से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव काफी समय से बगावती तेवर अपनाए हुए थे। 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में उन्होंने मोर्चा खोलते हुए अपनी पत्नी अंबिका गुलाब को भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया।

वही एमएलसी चुनाव में आरजेडी ने मधुबनी ने मेराज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस चुनाव में गुलाब यादव पार्टी से निकाले जाने के बाद आरजेडी को चुनौती देते नजर आएंगे। गुलाब यादव आरजेडी के सिंबल पर झंझारपुर से विधायक रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें झंझारपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि गुलाब यादव को हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला पार्षद के अध्यक्ष का चुनाव जीती है।

You may have missed