November 14, 2025

PATNA : बेली रोड के 108 साल पुराने धोबी घाट पर चला सरकारी बुलडोजर, धोबियों ने किया आंदोलन का ऐलान

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड के किनारे बने धोबी घाट को तोड़ने की प्रक्रिया शूरू  हो गई है। इसको लेकर धोबियों का गुस्सा भड़क उठा और वो सभी पटना की सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने लगे। साथ ही नाराज धोबियों ने यह ऐलान कर दिया है कि अब से वो किसी भी नेता के कपड़े नहीं धोएंगे। पटना जिला धोबी घाट बचाओ संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि पटना का यह धोबी घाट सबसे पुराना और बड़ा है। इसका निर्माण 1914 में हुआ था। इसकी बिगड़ती और जर्जर स्थिति को सुधारने का वादा बिहार सरकार ने किया था। लेकिन, इसको ठीक कराने के बजाए, घाट को ही तोड़ना शुरू कर दिया है।

पटना के हड़ताली मोड़ के पास बने धोबी घाट को पुल निर्माण निगम की तरह से मंगलवार से तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर पटना जिला धोबी घाट बचाओ संघर्ष समिति ने बेली रोड के किनारे ही धरना का आयोजन किया है। घाट तोड़ने से नाराज धोबियों ने साफ-साफ यह एलान कर दिया है कि बुधवार (2 मार्च) से किसी भी नेता के कपड़े नहीं धोएंगे। आंदोलनकारियों के समर्थन में यहां राजद नेता श्याम रजक भी पहुंचे।

You may have missed