November 20, 2025

बिहार डिजीपेक्स-2022 : बिहार प्रसिद्ध मगही पान पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन

  • मगही पान का माला पहनाकर डाक महाध्यक्ष एवं अधिकारियों को किया गया सम्मानित

पटना। चार दिवसीय राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजीपेक्स-2022 के दूसरे दिन शुक्रवार को बिहार के प्रसिद्ध मगही पान पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अरुण कुमार, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर एवं विशिष्ट अतिथि नन्द किशोर, निदेशक, बागवानी विभाग, सावन कुमार, निदेशक, कृषि विभाग, एसवी सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, कृषि अनुसंधान संस्थान, मीठापुर एवं डॉ. आर. नगाराजा रेड्डी, वरीय वैज्ञानिक उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों को डाक महाध्यक्ष अदनान अहमद द्वारा विशेष पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा मगही पान उत्पादक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष चौरसिया एवं सचिव रंजित चौरसिया ने डाक महाध्यक्ष को पान का माला पहनाकर सम्मानित किया।
वहीं कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण तथा बालिका शिक्षा पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह, प्रधान महालेखाकार, पटना एवं विशिष्ट अतिथि सतीश चन्द्र झा, विशेष सचिव, शिक्षा विभाग, मिथिलेश मिश्रा, अपर सचिव, वित्त विभाग एवं ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना थे। कार्यक्रम में धरहरा एवं वगहा गांव के सरपंच एवं मुखिया आॅनलाइन जुड़े रहे। इस अवसर पर बबिता देवी को पटना के स्वच्छता में अनुकरणीय कार्य हेतु एवं सुश्री तनु प्रिया को महिला सशक्तिकरण पर विशेष आवरण के प्रारूप बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

You may have missed