मोतिहारी में नव विवाहिता की मौत से मची सनसनी, दहेज़ के लिए हत्या की आशंका, पति और देवर पर FIR दर्ज

मोतिहारी, बिहार। मोतिहारी में एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जहां मृतका के दादा ने थाने में आवेदन देकर मृतका के पति और देवर पर हत्या करने का आरोप लगाया। दरअसल, मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में गुरुवार को एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची घोड़ासहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना के बाद घर वाले घर छोड़ कर फरार हो गए। मृतका के बाबा राजधारी महतो ने घोड़ासहन थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी पोती की हत्या दहेज में चेन नहीं देने के कारण उसके पति और देवर ने हत्या कर दी।

9 माह पहले हुई थी पुष्पा की शादी
मृतका पुष्पा के दादा राजधारी महतो ने बताया कि 9 माह पहले 21 मई 2021 को हिंदू रीति रिवाज से अपने पोती की शादी गुरमिया निवासी पवन से बड़े ही धूमधाम से की थी। शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक था। अचानक एक दिन पुष्पा ने बताया कि मेरे पति और देवर द्वारा चेन मांगा जा रहा था। जिस पर हमने अपनी पोती को देने से मना कर दिया। मैंने पोती को कहा कि चेन देने में मैं असमर्थ हूं। जिसके बाद से ही ससुराल वाले मेरे पोती के साथ मारपीट करने लगे। गुरुवार सुबह भी मेरी पोती के साथ मारपीट की गई। पिटाई के दौरान मेरी पोती की मौत हो गई। इसी सूचना किसी तरह हम लोगों को मिला जब आया तो देखा कि मेरी पोती परी थी। ससुराल वाले वाले घर छोड़ फरार है। उन लोगों ने मेरी पोती की हत्या कर दी। उसका पति पवन और देवर सुजीत ने किया। प्रशासन के लोगों से निवेदन है कि ऐसे दहेज के लोभी लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें।
वही घोड़ासहन के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि की महिला की मौत हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के बाबा ने आवेदन पर मृतका के पति और देवर को नामजद अभियुक्त बनाया गया। मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।