गया में कोचिंग संचालक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, इलाके में मची सनसनी

गया। गया के परैया प्रखंड के एक कोचिंग संचालक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। शव की शिनाख्त छोटू कुमार के रूप में हुई है। वह कोसडीहरा का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्या की वजह आपस में हुई नोंक-झोंक बताई जा रही है। पुलिस उसके साथियों व कोचिंग में पढ़ने वाले लड़कों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों की माने तो छोटू कुमार परैया में कोचिंग चलाता है। सरस्वती पूजा के दिन यानी शनिवार को कोचिंग में उसने विधि-विधान से पूजा पाठ किया था। इस मौके पर उसने अपने साथियों को भी बुलाया था। साथ ही कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी उस वक्त मौजूद थे। पूजा-पाठ के बाद दोपहर में कोचिंग संचालक छोटू कुमार की किसी से नोक झोंक हो गई थी।

इसके बाद शाम के बाद से ही छोटू अपने कोचिंग सेंटर से लापता हो गया। रातभर उसके परिजन व गांव वालों ने उसकी खोजबीन की पर उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका। सुबह उठने के बाद उसके परिजन व गांव वालों ने उसकी फिर तलाश शुरू की। इस बीच उन्हें खबर मिली की रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ। यह बात सुनते ही गांव के सभी लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो पता चला छोटू कुमार की किसी ने हत्या कर शव को फेंक गए हैं।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव की पूरी तरीके से छानबीन की तो पता चला कि उसके चेहरे पर धारदार हथियार के गहरे जख्म के निशान हैं। साथ ही उसके दोनों पैर भी तोड़ दिए गए हैं। हत्या किसने और कब की इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। वहीं दबी जुबान से लोग आशंका जता रहे हैं कि हत्या के कारणों के केंद्र में प्रेम प्रसंग हो सकता है। वहीं परैया पुलिस कोचिंग के छात्रों व मृतक के साथियों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले की जांच सभी दृष्टिकोण से की जा रही है। शीघ्र ही मामले खुलासा किया जाएगा और अपराधी भी पकड़ लिए जाएंगे।