PATNA : सिपारा में स्कॉर्पियो और ऑटो में हुई टक्कर; 3 लोग गंभीर रूप से घायल, PMCH रेफर

पटना। पटना के सिपारा के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसमें महिला की स्थिति चिंताजनक बताई गई है जिन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर पूरी तरह शराब के नशे में था। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की लगभग 11:30 पर तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने सिपाड़ा के नजदीक एक महिला को कुचल डाला। जब लोगों ने स्कॉर्पियो को पकड़ने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी से तेज रफ्तार से भगाने के फिराक में ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी।

इस टक्कर में ऑटो में सवार 2 लोग बुरी तरह घायल हो ग। इस बीच लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते हैं बेवर के प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों के बीच से स्कॉर्पियो के ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है। इस दौरान डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि एक स्कॉर्पियो के ड्राइवर की लापरवाही के कारण 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिसमें एक महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति चिंताजनक है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। वही घटना के बाद स्थल पर लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।

About Post Author

You may have missed