PATNA : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना में तेज बारिश से बढ़ी ठंड

पटना। बिहार में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। प्रदेश की राजधानी पटना में सुबह तकरीबन सवा आठ बजे से बारिश शुरू हो गई। प्रदेश के अन्‍य जिलों से भी बारिश होने की सूचना है। पटना के अलावा मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, समस्‍तीपुर आदि जिलों में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं। कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमानों में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की बात कही थी। इसको लेकर मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट भी जारी किया था। बारिश के साथ ही प्रदेश भर में ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं। साथ ही कनकनी भी बढ़ने की संभावना जताई गई है।

पटना के अलावा दानापुर, मनेर, बिहटा, बिक्रम, पाली में तेज बारिश होने की सूचना है। बारिश और कंपकंपाती ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। बता दें कि बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही बिहार में बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम में आए बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है। अब बारिश के साथ ही प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं।

बिहार के अन्‍य जिलों में मौसम के तेवर तल्‍ख

प्रदेश की राजधानी पटना के साथ ही अन्‍य जिलों में भी मौसम में बदलाव आने की सूचना है। मोतिहारी में भी मौसम ने करवट बदला है। जिले में तेज पछुआ हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है। इसके कारण ठंड बढ़ने के साथ ही कनकनी भी बढ़ गई है। पूर्वी चंपारण के भी कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदल गया है। उधर, लखीसराय जिले में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है। समस्‍तीपुर में आसमान में काले बादल छाने के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं। इसके अलावा बेतिया में भी बारिश हो रही है। पश्चिमी चंपारण के कई जगहों पर बारिश होने की सूचना है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी भारत में बारिश की संभावना जताई गई थी। उसी के मुताबिक, बुधवार सुबह ही बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्‍च‍िमी विक्षोभ की वजह से ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 11 से 13 जनवरी तक बारिश होने का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

You may have missed