AAP का ऐलान : वार्ड सचिवों को फिर से बहाल करे नीतीश सरकार, वर्ना होगा राज्यव्यापी आंदोलन

- आप के प्रतिनिधिमंडल को धरना स्थल पर पंचायत वार्ड सचिव संघ ने सौंपा ज्ञापन
पटना। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश एवं मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वार्ड सचिवों को फिर से बहाल करने की मांग की है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वार्ड सचिवों को फिर से बहाल नहीं किया जाता है तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।
अपने हक हुकूक की मांग कर रहे वार्ड सचिवों पर सरकार की तानाशाही के खिलाफ आप का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा, जहां पंचायत वार्ड सचिव संघ के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संसद में आप के सांसद संजय सिंह से निवेदन किया गया है कि इस ज्वलंत मुद्दे को संसद में उठाएं। आप नेताओं ने बताया कि इस पूरे मामले पर अपार्टी बेहद संजीदा और संवेदनशील है। जिन लोगों ने इतना समय समाज की सेवा में लगाया, उसे इस प्रकार दर-बदर करना बिहार सरकार के तुगलकी और तानाशाही विचारधारा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि अगर पंचायत वार्ड सचिवों को शीघ्र बहाल नहीं कराया गया तो पार्टी द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने नीतीश सरकार से पूछा कि इन पंचायत वार्ड सचिवों का गुनाह क्या है। नेता द्वय ने कहा कि अल्प वेतनभोगी यह कर्मचारी आज दर दर की ठोकर खाने को बाध्य हैं। जल्द ही इनकी फिर से बहाली की जाए अन्यथा इसके परिणाम दूरगामी होंगे। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र चौधरी, चंद्रभूषण कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
