January 27, 2026

विशाल सिंह की ‘दिलदार से दिल लागल’ का ट्रेलर रिलीज

पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार डायलॉग और खासे अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता विशाल सिंह की नई भोजपुरी फिल्म ‘दिलदार से दिल लागल’ का आफिसियल ट्रेलर सोमवार सुबह 6 बजे एसआरके म्यूजिक चैनल पर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लांच होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फिल्म में विशाल सिंह की रोमांस व एक्शन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। तनुश्री संग उनकी नोंकझोंक फिल्म को एक अलग लेबल में ला दिया है। वहीं यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे फिल्म के स्पेशल गाने में थिरकती नजर आ रही है। सांस्कृतिक फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता गौरव कुमार, जी शर्मा और निर्देशक विशाल यादव हैं। अभिनेता विशाल सिंह कहते हैं, यह फिल्म मेरे दिल के करीब है इसके लिए हमने कई महीनों से लगातार मेहनत किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक गुड फील का ऐहसास करेंगे।

You may have missed