January 26, 2026

जमुई में होगा शानदार हैंगिंग ब्रिज का निर्माण, जानिए क्या होगा खास

जमुई। बिहार में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए कई शानदार निर्माण किए गए हैं, जिसमें ग्लास ब्रिज सहित कई निर्माण किए गए हैं। इसी बीच अब बिहार में पर्यटन को और भी बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार बिहार का पहला हैंगिंग ब्रिज का निर्माण करेगी। बिहार के पर्यटक स्थल को विकसित करने के लिए जिले के आधा दर्जन जगहों को इको टूरिज्म के लिए चिन्हित किया गया है।

जाने कहां होगा हैंगिंग ब्रिज का निर्माण

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यह शानदार हैंगिंग ब्रिज बिहार के जमुई में बनाया जाएगा बताया जा रहा है कि कुंडग्राम जन्मस्थान के समीप डेढ़ किलोमीटर लंबा हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जो अपने आप में बहुत ही शानदार होगा। इसके अलावा नकटी पक्षी आश्रयणी के समीप चार स्टे होम, वॉच टावर और बांस का सीटिंग स्पाट बनाया जाएगा। इसके अलावा पंचभूर झरना के समीप, कटौना पहाड़ी के समीप और नारोदह झरना समीप ट्रैकिंग रूट का भी निर्माण किया जाएगा।

 

You may have missed