November 20, 2025

BIHAR : जहानाबाद-नदौल स्टेशन के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रेन से टकराई, जान-माल की क्षति नहीं

हाजीपुर। रविवार को दोपहर 12.35 बजे दानापुर मंडल के गया-पटना रेलखंड पर गया से पटना आ रही गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस हादसा में किसी प्रकार की जान माल की क्षति की सूचना नहीं है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, गया से पटना आ रही 03270 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच किमी 41/28 पार कर रही थी, तभी ईंट लदा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। ट्रेन के लोको पायलट द्वारा सजगता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लिया गया। इसके पश्चात ट्रेन तो रूक गई परंतु ट्रैक्टर ट्रॉली के मेमू ट्रेन से टकरा जाने के कारण अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा ट्रैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही मेमू ट्रेन के एक कोच का 4 पहिया पटरी से उतर गया। लोको पायलट की सतर्कता के फलस्वरूप इस दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय एवं दानापुर मंडल से वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

You may have missed