PATNA : कंकड़बाग के जयश्री अस्पताल पर पटना प्रशासन का एक्शन, डीएम ने दिया बंद करने का आदेश
पटना, बिहार। पटना के एक निजी अस्पताल को तुरंत बंद करने आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी पटना को कहा गया है कि इस अस्पताल को तुरंत बंद कर सूचित करें। साथ ही सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया गया है कि इस अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में व्यवस्था की जाए। दरअसल, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने पटना के कंकड़बाग स्थित जयश्री अस्पताल को तत्काल प्रभाव बंद करने का आदेश दिया है। जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली का पालन नहीं करने पर बोर्ड ने जिलाधिकारी पटना और सिविल सर्जन को आदेश दिया है। यहां तक की साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को भी कहा गया है कि इस अस्पताल का बिजली कनेक्शन काटकर सूचित किया जाए।

बोर्ड के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार घोष का कहना है कि इस वर्ष एक जुलाई को ही अस्पताल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। लेकिन अस्पताल ने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद 15 सितंबर को भी अस्पताल को नोटिस भेजा गया लेकिन अस्पताल ने उसका भी जवाब नहीं दिया। उसके बाद 4 अक्टूबर को बोर्ड ने कर्मचारी भेजकर अस्पताल को नियमों के उल्लंघन के बारे में जानकारी दी, परंतु उसका भी अस्पताल ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने आगे बताया कि लगातार नोटिस देने के बाद अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी तो 2 नवंबर को स्पीड पोस्ट के माध्यम से नोटिस भेजी गई। परंतु अस्पताल ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। उसके बाद कर्मचारी के माध्यम से 7 दिसंबर को बोर्ड ने अस्पताल को नोटिस भेजा, जिसे अस्पताल प्रशासन ने लेने से इंकार कर दिया। लगातार अस्पताल की ओर से बोर्ड की नोटिस को अनदेखी करने पर इसप्रकार की कार्रवाई की गयी है।

