January 27, 2026

महंगाई हटाओ रैली : केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस रविवार को करेगी सिंहनाद, बिहार से भारी संख्या में नेता पहुंचे जयपुर

पटना। देशभर में महंगाई की समस्या को लेकर कांग्रेस द्वारा जयपुर में रविवार को आयोजित महंगाई हटाओ रैली में भाग लेने के लिए बिहार कांग्रेस से बड़ी संख्या में नेता तथा कार्यकर्ता जयपुर पहुंच गए हैं। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, सांसद अखिलेश सिंह, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, वरिष्ठ नेता शकील अहमद, चंदन यादव समेत बड़ी संख्या में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक तथा संगठन के अनेक अधिकारी-पदाधिकारी रैली में भागीदारी के लिए जयपुर पहुंचे हैं।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस ने देशभर में महंगाई से पीड़ित देशवासियों के लिए महंगाई हटाओ रैली का जयपुर में आयोजन किया गया है। इस रैली के माध्यम से कांग्रेस केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी।
राजेश राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों के पर्दाफाश के लिए उक्त रैली आयोजित की गई है। रैली के बाद देश में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेस तथा आम जनों के अभियान में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह रैली दिल्ली में आयोजित की जा रही थी। मगर केंद्र की मोदी सरकार ने डर से इस रैली को दिल्ली में आयोजित नहीं होने दिया। जिसके बाद पार्टी हाईकमान के द्वारा रैली का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बिहार कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस रैली में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। रैली के माध्यम से देश भर में महंगाई की चक्की में पिस रही आम जनता का केंद्र सरकार के विरुद्ध सिंहनाद का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि रैली में लाखों की भीड़ हिस्सा लेने जा रही है। जिसके रिपोर्ट से केंद्र सरकार के रातों की नींद उड़ गई है।
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है। मगर केंद्र सरकार महंगाई को घटाने के बजाय बढ़ाती जा रही है। बस जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए केंद्र सरकार कई तरह के प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल कर रही है। मगर देश की जनता मोदी सरकार की हकीकत को समझ चुकी है। किसानों के संघर्ष के सामने घुटने टेकने वाली इस सरकार को अब आम जनता की महंगाई के खिलाफ किए जा रहे संघर्ष के सामने भी घुटने टेकना पड़ेगा।

You may have missed