BIHAR : मुख्यमंत्री ने हजरत ख्वाजा रूकनुद्दीन इश्क के सालाना उर्स पर की चादरपोशी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ, मित्तन घाट हजरत ख्वाजा रूकनुद्दीन इश्क के सालाना उर्स पर चादरपोशी की। चादरपोशी करने के बाद मुख्यमंत्री ने खुदा-ए-पाक से राज्य एवं राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआएं मांगी। मौलाना सद्दाम हुसैन इमादी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी।


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, गद्दीनशीं सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद, बिहारशरीफ के गद्दीनशीं हजरत सैयद शाह सैफुद्दीन फिरदौसी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed