December 9, 2025

PATNA : शराब के नशे में बैंड की धुन पर नाच रहे पांच बाराती गिरफ्तार, जेल

पटना। राजधानी पटना के कोतवाली थानांतर्गत स्टेशन गोलंबर स्थित पाल होटल के समीप शराब के नशे में बैंड की धुन पर नाचना पांच बारातियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से बारातियों की जांच की तो पांच युवक शराब के नशे में मिले।
थानेदार सुनील सिंह ने बताया कि बारातियों की हरकत देखकर लोगों ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने बारात को चारों ओर से घेर लिया और मशीन से जांच शुरू की। पकड़े गये आरोपितों में राम कुमार कामती (कबिलपुर, बहादुरपुर), अमित कुमार (गोविंदपुर, बहादुरपुर), केशव सिंह (गोड़ियारी थाना विशनपुर, दरभंगा), नसरूद्दीन खान (भोजपुर) और फैज आलम (भोजपुर) शामिल हैं। थानेदार के मुताबिक सभी आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों को जेल भेज दिया।

You may have missed