November 20, 2025

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कारोबारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने तीन हमलावरों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मामला मनियारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका माधोपुर सुस्ता का है। जानकारी के अनुसार, कपड़ा कारोबारी ईश्वर मिश्रा के घर पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि चारपहिए वाहन और दो बाइक से आए लोगों ने फायरिंग की है। हालांकि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद शोरगुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया।

वही सूचना पर मनियारी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि कारोबार से लेन-देन का विवाद है। इसी में फायरिंग की बात कही जा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से बाइक और चारपहिया को जब्त कर थाने पर लाया गया है। आरोपितों का घर हाजीपुर में है। पूछताछ में एक आरोपित ने पुलिस को बताया कि उनका जिंस पैंट की फैक्ट्री है। कारोबारी के यहां उनका बकाया है, इसी लेकर वे आए थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपित नशे में धुत लग रहे हैं।

You may have missed