January 27, 2026

CM नीतीश ने कुशेश्वरस्थान में खेला ‘इमोशनल कार्ड’, विरोधियों पर निशाना : बोले- हमारी काम करने में दिलचस्पी, उनकी मेवा खाने में

पटना। बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी परवान चढ़ गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के धबौलिया में जनसभा को संबोधित कर प्रचार अभियान में इंट्री मारी। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर विधानसभा के जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा की। सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान ‘इमोशनल कार्ड’ खेला और सरकार की तरफ से किए गए कामों की खूब चर्चा करने के साथ ही राजद पर जमकर हमला बोला तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही।
अमन हजारी दुख की स्थिति से गुजर रहे, आपका समर्थन चाहिए
सोमवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के धबौलिया में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अमन हजारी के पिता का पहले निधन हुआ और बाद में माता का। अमन हजारी जिस दुख की स्थिति से गुजर रहे हैं, उन्हें आप सभी का समर्थन चाहिए। कुशेश्वरस्थान की चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री संजय झा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
लालू-राबड़ी के शासन पर निशाना
अपनी बात की शुरूआत करते हुए नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासन पर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि 2005 से लेकर अब तक बिहार के हित में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना की चर्चा करते हुए सरकार की ओर से किये जा रहे काम की जानकारी दी, साथ ही आगे भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
बयानवीर नेताओं से सवाल-जवाब करें
विरोधियों पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रचार करने वाले दूसरे नेताओं से पूछिए कि जब बाढ़ आती थी, तो पहले की सरकार क्या करती थी और उनके नेता कहां गायब रहते हैं। जब से हमारी सरकार आयी है तब से क्या काम हो रहा है और किस तरह लोगों को सहायता दी जा रही है। टूटे हुए घर को बनाने के साथ ही बर्बाद होनेवाली फसल के लिए आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। आप लोगों को पुराने काम सिर्फ इसलिए याद दिला रहे हैं, ताकि बयानबाजी करनेवाले नेताओं से आपलोग सवाल-जवाब कर सकें।
बाढ से मुक्ति दिलाने को प्रयासरत
कुशेश्वरस्थान की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पुल का निर्माण, सड़कों का निर्माण हुआ है। कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। पूरे इलाकों को बाढ से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आपको आश्वस्त करते हैं कि यहां का सभी तटबंध मजबूत करने का काम पूरा किया जायेगा, जिससे लोगों को ज्यादा पानी से भी दिकक्त न हो और पानी की किल्लत भी न हो।
हम काम करते हैं, आप उनसे सवाल कीजिए
उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं, आप उनसे सवाल कीजिए जिन्हें काम का मौका मिला और उन्होंने क्या काम किया। शिक्षा और महिलाओं को लेकर किये गये काम को लेकर सवाल पूछिए कि उन्हें जब मौका मिला तो क्या किया। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान पंचायत और नगर निकाय में किया। जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वाबलंबी बनाया। महिलाओं में कितनी जागृति आयी है. यह रिकार्ड है। नीतीश कुमार ने कहा कि आपको आगाह करने आये हैं कि हमने जो आपके बीच काम किया है, उसके आधार पर वोट मांग रहे हैं। कहा कि हमारी दिलचस्पी काम करने की है और बाकि की दिलचस्पी मेवा खाने में है।

You may have missed