October 29, 2025

PATNA : गुलाबी पत्थर से बना छह टन का लालटेन पहुंचा RJD कार्यालय, लालू जलाएंगे लौ

पटना। राजद कार्यालय में गुलाबी पत्थर से बना छह टन का लालटेन राजस्थान से मंगाया गया है। इसे तीन हिस्सों में पटना लाया गया। इस छह टन के लालटेन के लिए राजद कार्यालय में एक छह फीट का बेसमेंट भी तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के आगमन के उपलक्ष्य में इस लालटेन को लगाया जाएगा। कहा जा रहा है कि लालू इसकी लौ जलाएंगे। इससे इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि लालू यादव जल्द ही बिहार की धरती पर कदम रखने वाले हैं। राजद कार्यालय में इसे कपड़ों से ढ़ंग कर रखा गया है। जहां लालटेन रखा गया है वहां तक किसी को जाने की अनुमति नहीं है। छह टन की लालटेन रखने के लिए राजद कार्यालय में छह फीट का बेसमेंट तैयार किया गया है। राजद कार्यालय में आकर्षण का केंद्र यह लालटेन होगा। यह ऐसी जगह होगी जहां बाहर से राजद कार्यालय आने वाले कार्यकर्ता शौक से सेल्फी ले सकें।

You may have missed