January 26, 2026

उत्तराखंड के नैनीताल दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 5 बिहारी मजदूरों की हुई मौत

उत्तराखंड। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के नैनीताल जिले के दोसा दीवार गिरने एक बड़ा हादसा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार,  इसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई है। मामले की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में तीन बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के तो बाकी दो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पांच मजदूरों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। प्रशासन ने सभी मजदूरों के शव बरामद कर लिए हैं। बता दे कि मृतकों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धीरज कुमार कुशवाहा (24), इम्तियाज (20), जुम्माराती (25) और उत्तरप्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के हरेंद्र कुमार (37) और विनोद कुमार (21) के रूप में हुई है।

You may have missed