बिहार में त्यौहार को देखते हुए 2 नवंबर से चलेगी दानापुर-हबीबगंज सुपरफास्ट ट्रेन, देखें पुरी जानकारी

बिहार। बिहार में आगामी समय में छठ दीपावली तथा छठ पूजा का त्यौहार आने वाला है जिसको देखते हुए रेलवे ने दी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि इन त्योहारों में बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे में दानापुर से हबीबगंज और छपरा से दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन गाड़ी संख्या 01648 3 नवंबर, 6 नवंबर और 11 नवंबर को 22:50 बजे खुल कर हबीबगंज 16:35 बजे पहुंचेगी। हबीबगंज से गाड़ी संख्या 01647 2 नवंबर, 5 नवंबर और 10 नवंबर को 15:30 बजे खुल कर 10:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन का ठहराव जबलपुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बिहार के बक्सर के साथ आरा के इटारसी जंक्शन,पिपरिया, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर पर होगा।

छपरा से दिल्ली के लिए 26 अक्तूबर से चलेगी ट्रेन

वही त्योहारों के बीच भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली से छपरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी संख्या 05315 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। छपरा से यह ट्रेन 11:15 बजे खुलकर दिल्ली दूसरे दिन 11:20 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली से छपरा जानेवाली ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 14 बजे खुल कर दूसरे दिन छपरा 13:20 बजे छपरा आएगी।

About Post Author

You may have missed