January 27, 2026

Big breaking-पटना के डिप्टी मेयर का बेटा दोस्तों के साथ शराब के नशे में गिरफ्तार,दीघा थाना की कार्रवाई

पटना.पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.गत माह पटना नगर निगम की नई बनी डिप्टी मेयर रजनी देवी के पुत्र को अन्य दोस्तों के साथ राजधानी के दीघा थाना के पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है.रजनी देवी पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद है तथा दीघा के दबंग पप्पू राय तथा पप्पू राय की भाभी है.पिछले माह 16 सितंबर को रजनी देवी ने डिप्टी मेयर का चुनाव जीता था.राजधानी में डिप्टी मेयर का बेटा शराब के नशे में तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार हुआ है. मामला दीघा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी को कुर्जी मोड़ के पास स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी मेयर का बेटा आशीष यादव उर्फ गोलू अपने तीन साथियों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था.गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.बिहार में पूर्ण शराबबन्दी है. बावजूद इसके शराब बेचने और शराब पीने वाले लगातार पुलिस की गिरफ्त में आते रहे है. इसके पूर्व 3 दिन पहले पटना पुलिस ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के महाप्रबंधक को भी शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.डिप्टी मेयर के बेटा के गिरफ्तारी की चर्चा शहर में आम हो गया है.

You may have missed