January 25, 2026

पटना में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे नौ लोगों को दबोचा, कंकड़बाग पुलिस ने की कार्रवाई

पटना । राजधाना पटना के कंकड़बाग के रघुनाथ उच्च विद्यालय में दूसरे के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा दे रहे नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं व पांच युवक शामिल हैं। सभी को पुलिस अपने साथ थाने लेकर गई। सब से पूछताछ की जा रही है।

इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों परीक्षा में दूसरे की जगह बैठकर एग्जाम देने का मामला काफी आ रहा है। इससे पहले मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की परीक्षा में सॉल्वर गैंग का नाम सामने आया था। पुलिस इस मामले में भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

You may have missed