क्या कांग्रेस के गंदे रहे हैं हाथ? वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस को लेकर कही यह बात

राफेल डील को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार घेर रहा है तो दूसरी तरफ इस पूरे मसले पर वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस पर हमला बोला है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जेटली ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उसके क्यों इस डील को ठंडे बस्ते में डाल रखा था। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का इतिहास है कि रक्षा सौदों में उसके हाथ गंदे रहे हैं।वित्तमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद फ्रांस से 36 जहाज खरीदने की बात हुई लेकिन यह शर्त रखी गयी कि उसकी कीमत 2007 में हुए डील से बेहतर होनी चाहिए। 2016 में जो डील हुई उसके मुताबिक एयरक्राफ्ट 16 फीसदी सस्ता है। कुछ लोग अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रवादी बन जाते हैं। पद मिला तो ठीक नहीं मिला तो अलग हो जाते हैं। भाजपा ऐसे कुछ लोगों से पीड़ित रही है। ऐसे लोगों की कोई विश्वसनीयता नहीं होती। अरूण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कांग्रेस ने इस डील को ठंडे बस्ते में डालकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया था।

About Post Author

You may have missed