मुलायम परिवार में फिर घमासान तेज, शिवपाल ने दे दिया संकेत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में ऐसे संकेत दिये कि वे समाजवादी पार्टी छोड़ देंगे और समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनायेंगे। कुछ दिनों पहले भी शिवपाल ने अपने असंतोष को व्यक्त करते हुए कहा था कि मैं आज भी पार्टी में सम्मानित पद पाने का इंतजार कर रहा हूं। पिछले डेढ़ साल से मैं इंतजार ही कर रहा हूं। शिवपाल यादव के इस बयान के साथ ही समाजवादी पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले से ही यादव परिवार में विवाद शुरू हो गया था और चाचा शिवपाल यादव और भतीजा अखिलेश यादव आमने सामने थे। इस जंग में अमर सिंह की भी अहम भूमिका रही। अभी हाल ही में अमर सिंह ने अखिलेश यादव और आजम खान पर हमला बोला है। राजनीति जानकार ऐसा मान रहे हैं कि शिवपाल के इस बयान के पीछे भी अमर सिंह का हाथ है।