November 16, 2025

फुलवारी में शहीद भगत सिंह चौक के पास सड़क बदहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

फुलवारीशरीफ (अजीत) । फुलवारीशरीफ से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे-98 और शहीद भगत सिंह चौक से खगौल जाने वाली मुख्य मार्ग में कई छोटे बड़े गड्ढे बन गए हैं जो बरसात में सडक पर पानी के जल जमाव से बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं।

इस सड़क में वैसे तो कई जगहों पर सड़क उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गई है लेकिन शहीद भगत सिंह चौक व मिल्लत कॉलोनी मोड़ के पास स्थिति भयावह है, इसमें रोजाना छोटे-बड़े वाहन चालक फंस कर वाहनों को निकालने की जहमत करते नजर आते हैं। बारिश के बाद यह सड़क पानी में डूब जाती है जिससे अवागमन करने वाले वाहनों को इन गड्ढों से परेशानी होती है।

लोगों ने बताया की बिहार से झारखंड एवं खगौल शिवाला बिहटा आरा होकर यूपी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में इस कदर बुरा हो चुका है कि रोजाना दिन-रात हजारों की संख्या में भारी वाहन के गुजरने के दौरान बराबर हादसा होता है।

शहीद भगत सिंह चौक पर ही पुलिस चेक पोस्ट बना है जहां ट्रैफिक पुलिस दिन से लेकर रात तक वाहनों की जाम को झेलते रहते हैं। हालांकि सड़क पर बने गड्ढे भर कर मरम्मत भी कर दिया जाए तो वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगेगा व लोगों को जाम से निजात भी मिल जाएगी।

इस सड़क पर बीचों-बीच गड्ढा है वह सड़क से पानी हटने पर साफ नजर आता है लेकिन बारिश के समय झील बनी सड़क से गुजरने वाले इस गड्ढे में वाहन सहित दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अभी बरसात का मौसम शुरू ही हुआ है और सड़क जहाँ तहां उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं।

बता दें कि पिछले ही पिछले वर्षष भी शहीद भगत सिंह चौक के पास मोड़ पर सडक के बीचोबीच बना गड्ढे में एक स्टील सरिया लोडेड ट्रैक्टर पलट गया था जिसमे दो मजदूरो की दब गए थे, जिसमें एक मजदूर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि दूसरा दबे मजदूर को लोगों और पुलिस की मदद से निकालकर एम्स में भर्ती कराया गया था। बराबर हादसे के बावजूद भी प्रशासन और सड़क निर्माण कम्पनी इस और ध्यान नही दे रही है जिससे आये दिन वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जा रहे हैं ।

You may have missed