November 15, 2025

पटना एयरपोर्ट पर सड़क हादसा : बस ने इंडिगो एयरलाइंस के दो कर्मचारियों को कुचला, एक की मौत

पटना । राजधानी पटना में बुधवार की सुबह एयरपोर्ट पर सड़क हादसा हो गया। इसमें इंडिगो एयरलाइंस में काम करनेवाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, एक महिला भी घायल हो गई है। उसको गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती करा दिया है।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट एंट्री गेट -1 के पास एक निजी बस ने इंडिगो के कर्मी को कुचल दिया। वहीं उसके साथ एक महिला भी घायल हो गई हैं, जिसे पारस अस्पताल रेफर किया गया है। मरने वाले का नाम प्रिंस राज है, जो इंडिगो की पैरेंट कंपनी ऐजाइल में काम करता था।

हादसे के बाद अन्य एयरपोर्ट स्टाफ ने बताया कि बुधवार को इंडिगो की 15वीं सालगिरह है, जिसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों कर्मचारी जा रहे थे।

इसी दौरान इलेक्ट्रिक बस ने उन्हें चपेट में लिया। कर्मी की मौत के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि प्रिंस राज का आज जन्मदिन था।

You may have missed