January 25, 2026

पटना में रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

पटना । पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में बुधवार की रात युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, उन्होंने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर तीन थानों पाटलिपुत्रा, बुद्धा कॉलोनी व दीघा की पुलिस पहुंची। उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया।

आसपास के लोगों की माने तो शराब पीने के दौरान सुरेंद्र राय का विवाद हो गया था। इसमें उसकी हत्या कर दी गई। बीती बुधवार की देर रात युवक सुरेंद्र राय (35), जो ई रिक्शा चलाता था, मां के सामने ही बेटे की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

बता दें कि पूरा विवाद महज 10 हजार रुपये को लेकर हुआ। इसमें युवक सुरेंद्र राय की हत्या कर दी गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

You may have missed