September 16, 2025

पटना : संपत चक बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने दीवार में मारी टक्कर, एक घायल

फुलवारी शरीफ । संपतचक बाजार में खरीदारी करने आया एक व्यक्ति उस समय बुरी तरह घायल हो गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दुकान की दीवार में टक्कर मार दी। आनन फानन में हादसे में घायल व्यक्ति को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के आगे सम्पत चक बाजार में एक दुकानदार का ग्लिसरीन अनलोड हो रहा था। उसी दौरान कीचड़ मय सड़क से तेज रफ्तार गुजर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर वहां दुकान की दीवार से जा टकराया।

इस हादसे में दीवार भरभरा कर गिर गई और उसी दीवार के पास से गुजर रहा एक व्यक्ति उसमें दब गया। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और इस बीच मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को किसी तरह मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया। बाजार में घंटों खड़ा ट्रक को देखने के बावजूद पुलिस नही पहुंची। वहीं बाजार के दुकानदारों का कहना है कि घायल व्यक्ति खरीदारी करने आया था जिसके घर और नाम का पता नहीं है।

You may have missed