बिहार : कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें पांच एजेंडों पर मुहर लगी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक में इन्वेस्टिगेशन मॉनिटरिंग सेल के लिए एक एसपी, 7 डीएसपी समेत 61 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा पीएचईडी की ओर से संचालित नल-जल योजना के रख-रखाव के लिए नियम की स्वीकृति दी गई। वहीं बाल हृदय योजना में निर्धारित परिवहन की राशि में संशोधन की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है।

कैबिनेट मीटिंग से पहले राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 76वीं में बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बैंक उन योजनाओं में प्राथमिकता पर ऋण दें जिनकी गारंटी राज्य सरकार दे रही है।

सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब बैंक ऋण देंगे। सीएम ने बैंकों को चेताया कि राज्य में सीडी रेश्यो को और बेहतर करें।

About Post Author

You may have missed