January 25, 2026

मधुबनी के राजनगर में घर में घुसकर बदमाशों ने की प्रोफेसर की हत्या, वारदात के समय घर में अकेले थे

मधुबनी। राजनगर में वीएसजे कॉलेज के प्रोफेसर विजय शंकर झा की रविवार की रात में घर में घुसे बदमाशों ने हत्या कर दी। वह 56 वर्ष के थे। वारदात के वक्त वह घर में अकेले थे। सोमवार की सुबह उनकी हत्या की जानकारी आसपास के लोगों को हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि प्रो. विजय शंकर झा राजनगर वीएसजे कॉलेज में भौतिक विज्ञान पढ़ाते थे। बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर किसी नुकीले हथियार से उनकी हत्या कर दी। वारदात की जगह राजनगर प्रखंड के बलहा गांव में है। पुलिस अभी तक हत्या की वजह नहीं जान सकी है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। उनका दावा है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।

You may have missed