नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर आज देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

अमृतवर्षाः केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर विपक्षी पार्टियां लगातार केन्द्र की मोदी सरकार को घेरती रही हैं। सरकार के कुछ सहयोगी भी इस फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं। यशवंत सिन्हा सरीखे बीजेपी के बागी नेता भी लगातार नोटबंदी को लेकर वित्तमंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते रहे हैं। नोटबंदी को दो साल पूरे हो गये हैं और कांग्रेस इस फैसले की दूसरी वर्षगांठ पर आज पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। देश में 8 नवंबर को नोटबंदी के दो साल पूर हो गए हैं। नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि 8 नवंबर 2016 को उठाया गया कदम ‘आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला’ है। नोटबंदी के दो साल पर कांग्रेस आज नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अब नोटबंदी की जवाबदेही सुनिश्चित करने का वक्त आ गया है। पीएम मोदी को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।

You may have missed