बक्सर में सम्मानित किए गए पटना के वार्ड पार्षद रजनीकांत सिंह

पटना।बक्सर में सम्मानित किए गए पटना के वार्ड पार्षद रजनीकांत सिंह। मौका था बक्सर स्थित अरियांव गांव में युवा शक्ति वाहिनी द्वारा आयोजित काली पूजा समारोह का।बक्सर के अरियांव गांव में युवा शक्ति वाहिनी द्वारा काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें में बतौर मुख्य अतिथि पटना नगर निगम के वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत सिंह को बनाया गया था।रजनीकांत सिंह मूल रुप से बक्सर जिला के रहने वाले हैं। डुमराव से इन दादा स्व गंगा सिंह विधायक रह चुके हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में आयोजकों तथा स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा की माँ ने बुलाया है और आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। मेरा गांव मेरा घर मेरी मिट्टी मेरी विरासत है यह जगह, जहां आपलोगों से आशीर्वाद लेने के लिए ही माता रानी ने मुझे आपलोगों के द्वारा सौभाग्य प्राप्त करवाया है। मेरी दिली ख्वाहिश रही है कि मैं अपने बाबा के सम्मान को पुनः स्थापित कर पाऊं। मेरे बाबा स्व. गंगा प्रसाद सिंह जो डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से पहले विधायक रह चुके हैं। उनकी कार्यशैली को आज भी याद किया जाता है। आपलोगों के आशीर्वाद का नतीजा है कि आपका लाल पटना नगर निगम में वार्ड 25 से वार्ड पार्षद चुना गया। अपनी प्रतिष्ठा के साथ अपनी मिट्टी की लाज रखते हुए अपने काम मे लगातार लगा हुआ हूं। मैने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अरियांव गांव ने मुझे पहली बार इस तरह का जो सम्मान दिया है वो मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। मैं ये तो नहीं कहूंगा कि आपका ऋनी हूं क्योंकि आपका बेटा हूं मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आपकी सोच पर पूरी तरह से खर्रा उतरूँ। आप सभी मेरे अभिभावक हैं मुझे रास्ता दिखाएंगे उस राह पर चलने की पूरी कोशिश करूंगा।इस अवसर पर युवा शक्ती वाहिनी के अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह,विनोद ठाकुर,विकास रंजन, अमरेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र सिंह,उमाशंकर उपाध्याय,दीपक पाठक, अरुण पाठक,मनीष सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे

About Post Author

You may have missed