सीतामढ़ी : भूमि विवाद को हत्या का कारण बना रही पुलिस, पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पूर्व राकेश झा की हुई हत्या में बैरगनिया पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर झलक रही है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के कारण मृतक राकेश झा का पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने बैरगनिया थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत भी किया था।
राकेश झा के भाई राजू झा ने बताया कि राकेश की हत्या का सीधा कारण उसकी बढ़ती लोकप्रियता थी। पूर्व में मेरी मां पंचायत समिति के चुनाव में सिर्फ 61 वोट से शिकस्त हुई थी। इस बार भी वे चुनाव लड़ेंगी हत्या का कारण यही है, लेकिन बैरगनिया पुलिस संतोष झा से भूमि विवाद को हत्या का कारण बना कर दूसरा ऐंगल देने की कोशिश कर रही है, जो कि बिल्कुल गलत है। राकेश का भाई राजू झा ने प्रशासन और मीडिया से उसके परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है। उसने साफ तौर पर कहा है कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पूरे परिवार के साथ बैरगनिया चौक पर आत्मदाह कर लेंगे। उधर, बैरगनिया पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

You may have missed